Tricolor Rally at Parmarth tp Celebrate 75th Independence Amrit Mahotsav

The Acharyas, Rishikumars and Sevaks of Parmarth Niketan were joined by the brave police force of Rishikesh for a patriotic Tricolor rally organized to celebrate the historic 75th Independence Amrit Mahotsav on Monday!

In His message on the event, HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji shared that India has always given the message of peace, unity and Vasudhaiva Kutumbakam – the world is one family. “In these 75 years of independence,” He said, “India has achieved many great things, and has waved the flag of success. Now we should wave the flag of the nation and take a pledge that we will work together to make our country peaceful, to bring peace to the world and and to work for the unity and integrity of the country.

“Keep the national spirit and the torch of nationalism awake in your hearts so that the pride of India should never come under threat. New energy, new hope, new faith and new resolve emerged in all of us because of Har Ghar Tiranga, and mutual brotherhood has prevailed. Today the whole world needs unity the most, so hoist the Tricolour in every house an let us always light the lamps of unity in every heart!”

हर घर तिरंगा

परमार्थ निकेतन में पुलिस अधिकारियों के साथ निकाली तिरंगा रैली

राष्ट्र की एकता, अखंडता, समरसता और सहिष्णुता को बनाये रखने में अपना योगदान प्रदान करे

स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 13 अगस्त। 75 वां आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा रैली को प्रोत्साहित करने हेतु परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम क्षेत्र और गंगा तट पर तिरंगा रैली निकालकर राष्ट्र चेतना जागृत करने का संदेश दिया।

परमार्थ निकेतन में हर घर तिरंगा अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिदिन विभिन्न संगठनों, आर्मी के अधिकारियों और स्कूल के विद्यार्थियों के साथ तिरंगा रैली निकाली जा रही है ताकि प्रत्येक घर और प्रत्येक व्यक्ति तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की गरिमा और चेतना को पहुंचाया जा सके।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपने संदेश में कहा कि भारत ने हमेशा से शान्ति, एकता और वसुधैव कुटुम्बकम् अर्थात विश्व एक परिवार का संदेश दिया है। आजादी के इन 75 वर्षोें में भारत ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल की और सफलता का परचम लहराया। हम सभी भारतवासी हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लहरा कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें तथा हम सभी देशवासी संकल्प लें कि हम अपने वतन को चमन बनाने के लिये, वतन में अमन लाने के लिये तथा देश की एकता और अखंडता के लिये मिलकर कार्य करेंगे।

स्वामी जी ने कहा कि भारत की महान, विशाल और गौरवशाली विरासत है। हमंे इस देश की विशालता, विरासत में मिली है, इस अमूल्य विरासत और गौरवशाली परम्परा को सम्भाल कर रखे। राष्ट्र की एकता, अखंडता, समरसता और सहिष्णुता को बनाये रखने में अपना योगदान प्रदान करें।

राष्ट्र भावना और राष्ट्रीयता की मशाल को अपने दिलों में जागृत रखे ताकि भारत की अस्मिता पर कभी आंच न आने पाये। हर घर तिरंगा के अवसर पर हम सभी में नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नया विश्वास और नया संकल्प उभरे और आपसी भाईचारा कायम रहे।

आज पूरे विश्व को सबसे ज्यादा जरूरत है एकता की आईये अपने दिलों में एकता के दीपों को हमेशा जलाये और हर घर तिरंगा लहराये। आज की परमार्थ गंगा आरती में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने तिरंगा फहराया।