Teachers’ Day Message

On Teachers’ Day today, HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji congratulated all of the teachers who awakened the spirit of education, and paid a heartfelt tribute to India’s former President, Bharat Ratna Shri S. Radhakrishnan ji on his birth anniversary, saying that he contributed greatly to India’s education system by taking it in a new direction and living a life that was such an inspiration to the country’s youth.

Speaking to our Youth, Pujya Swamiji said that, along with the internet we must also connect to the innernet. “The Guru,” He shared, “paves the way for a better life by connecting us to the innernet, and also plays an important role in shaping our future. All teachers have an important contribution to make in maintaining the best level of education in the country, but we should make sure that we always explore the best options so that the quality of that education is maintained in the future. This must be done, because every child not only deserves a better education system – they also deserve a better future.

“Teachers not only create our livelihood, they also teach us how to live. They play an important role in shaping both their lives and their thinking. They are the foundation stones for the development of any nation, laying the cornerstone for the country’s prosperity and strong democracy.

“Let us honor the contribution of all those teachers who have made a significant contribution towards nation-building through their students, and have left an indelible mark on the character and the caliber of all the lives they’ve touched.”

शिक्षक दिवस पर देशवासियों को शुभकामनायें
भारत का हर बच्चा न केवल एक बेहतर शिक्षा व्यवस्था का बल्कि एक बेहतर भविष्य का भी अधिकारी है
भविष्य को आकार देने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान
स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 5 सितम्बर। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षकों को बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री एसÛ राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि उन्होंने भारतीय शिक्षा जगत को एक नयी दिशा प्रदान की। उनका आदर्श जीवन और व्यक्तित्व युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने युवाओं को संदेश देते हुये कहा कि इंटरनेट के साथ इनरनेट से भी जुड़ें। गुरु हमें इनरनेट से जोड़कर श्रेष्ठ जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हैं तथा हमारे भविष्य को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। देश में शिक्षा के श्रेष्ठत्तर स्तर को बनाये रखने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है परन्तु इसे भविष्य में भी बनाये रखने के लिये बेहतर विकल्पों को तलाशने की जरूरत हैं क्योंकि भारत का हर बच्चा न केवल एक बेहतर शिक्षा व्यवस्था का बल्कि एक बेहतर भविष्य का भी अधिकारी है।

स्वामी जी ने कहा कि शिक्षक हमारी जीविका का ही नहीं बल्कि जीवन का निर्माण करते हैं, छात्रों में श्रेष्ठ सोच के साथ ही जीवन को आकार देने हेतु शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों का योगदान शैक्षणिक संस्थानों तक ही नहीं है बल्कि भारत के भावी भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि वे हमारी आने वाली पीढ़ियों का श्रेष्ठ विचारों से पोषण करते हैं, उन्हें जिम्मेदार नागरिक और भावी राष्ट्रनिर्माता बनने में सहायता करते हैं। शिक्षक छात्रों की रुचियों को ध्यान में रखते हुये उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर कर उन्हें निखारते है। हमारी वर्तमान शिक्षा पद्धति टीचर से टेक्नोलाॅजी की ओर नहीं बल्कि टीचर के साथ टेक्नोलाॅजी की ओर बढ़ने वाली होनी चाहिये।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि शिक्षक, किसी भी राष्ट्र के विकास में नींव के पत्थर की तरह योगदान देते हंै। देश की समृद्धि और मजबूत लोकतंत्र की नींव रखने के लिये शिक्षक पिलर का भूमिका निभाते हैं। आईए हम उन सभी शिक्षकों के योगदान का सम्मान करें जिन्होंने छात्रों के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया और एक अमिट छाप छोड़ी है।