Renowned Yogacharya Gurmukh Kaur Khalsa and Gurushabd Singh Visit Parmarth

Yogacharya Gurmukh Kaur Khalsa ji celebrate her 81st birthday at the sacred Parmarth Niketan ashram in Rishikesh alongside Yogacharya Gurushabd Khalsa ji. The esteemed guests were warmly welcomed by Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji, engaging in meaningful discussions about the profound influence of India’s Yoga and Ayurveda traditions on life. Pujya Swamiji commended India’s hospitality and spirituality, highlighting Rishikesh’s role as a spiritual and tourist destination that fosters cultural exchange and unity through the concept of Vasudhaiva Kutumbakam. Let’s all come together to continue spreading love, peace, and unity in our global community.


परमार्थ निकेतन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुंडलिनी योग के विख्यात योगाचार्य, गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द खालसा अमेरिका से आये। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी से भेंट विभिन्न आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया तथा अपना 81 वां जन्मदिन परमार्थ निकेतन में ही मनाया और कहा कि भारतीय विधा योग व आयुर्वेद का जीवन में अद्भुत प्रभाव है। पूरा विश्व आज इस अनुपम विद्या की ओर आकर्षित हो रहा है। स्वामी जी ने उन्हें अधिक से अधिक समय भारत में बिताने हेतु प्रेरित किया।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत का आतिथ्य और अध्यात्म अद्भुत है। ऋषिकेश, उत्तराखंड का तीर्थाटन और पर्यटन दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण योगदान है। यह भूमि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ ही विविध संस्कृतियों और परंपराओं को आत्मसात कर समानता का संदेश देती है।

स्वामी ने कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध विरासत, संस्कृति, प्राकृतिक सौन्दर्य, तीर्थाटन की अनूठी विविधता और भारत का ‘सॉफ्ट पावर’ विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। साथ ही हमारे ऋषियों ने हमें ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का जो दर्शन प्रदान किया उस पर हमारी अटूट आस्था है। यह समय इन दिव्य सूत्रों के साथ आगे बढ़ने का है।