Message on Hariyali Teej

हरियाली तीज पर पूज्य स्वामी जी ने दिया संदेश “श्रावण माह के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनायी जाती है। हिन्दू धर्म ग्रंथों एवं पौराणिक कथाओं के अनुसार हरियाली तीज के शुभ अवसर पर देवी पार्वती जी ने भगवान शिव का वरण किया था इसलिये आज के दिन सुहागिन महिलायें हरे वस्त्र, हरी चुनरी और हर श्रृृंगार करके झूला झूलती हैं। यह हरा रंग प्रकृति की प्यारी सी चुनरी है। महिलायें अपने श्रृृंगार के साथ प्रकृति का श्रृृंगार करने हेतु आगे आयें और उसे हरा-भरा बनायें रखें।”

Pujya Swami Chidanand Saraswatiji emphasizes the significance of Hariyali Teej “The day holds importance due to Goddess Parvati’s worship of Lord Shiva. It’s observed on the third day of Shuklapaksha in the month of Shravan Married women adorn green attire and swing to symbolize the beauty of nature. This green color signifies nature’s vibrant charm, and women are encouraged to contribute to its preservation and beauty. It’s a reminder of our connection to the environment and the importance of preserving its beauty.”