Akshaya Tritiya Blessings

पूज्य स्वामी जी ने दिया संदेश ‘‘आज अद्भुत संयोग है क्योंकि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर विश्व पृथ्वी दिवस भी हैं। यह समय अपनी धरती माता से जुड़ने का है ताकि हम पर्यावरण की चुनौतियों यथा क्लाइमेंट चेंज, ग्लोबल वार्मिग, प्रदूषण को कम करने के साथ ही जैव विविधता को जानें, समझें और जियें। धरती है तो हम हैं, धरती ही हमारा खरा सोना हैं इसलिये हमे अपनी धरती माता के महत्व को समझना होगा। हमें अपनी प्रकृति और पृथ्वी के साथ सद्भाव और मानवतापूर्ण व्यवहार करना होगा और इसके लिये अपनी जीवन शैली और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित करना होगा।

Pujya Swami Chidanand Saraswatiji, the spiritual head of Parmarth Niketan Ashram, emphasises the significance of Akshaya Tritiya in terms of connecting with our inner selves and filling our lives with positive thoughts and deeds. He encourages everyone to take this opportunity to reflect on our actions and commit to making positive changes in our lives. Pujya Swamiji urges everyone to take responsibility and work towards preserving our natural resources, including our sacred rivers. By taking a pledge to save our holy rivers, we can create a positive impact on the environment and ensure a better future for the generations to come.