Tree Plantation Drive on World Environment Day with Hon’ble Shri Ram Nath Kovindji

A full weekend of beautiful, sacred and serene events celebrating a Paryavaran Sewa Utsav welcomed HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji into his 72nd year of incarnation, and provided a global platform for the discussion of the steps that are necessary to ensure that our sacred home, Mother Earth, and all of her inhabitants are sustained and protected for this and all future generations.

Introduced during the three days of festivities were life-giving, life-enhancing and planet-saving service projects that included lemon tree, wheelchair and mobile phone distributions offered by and in the company of the 14th Hon’ble President of India, Shri Ram Nath Kovind Ji; revered national sage, Shri Mohan Bhagwat Ji; renowned Kathakar, Pujya Sant Murlidharji Maharaj; Global Interfaith WASH Alliance Secretary-General, Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswati Ji; National President of the National Kavi Sangam, Shri Jagdish Mittal Ji; respected poet Dr. Hariom Panwar Ji; founder of the Rashtra Mandir Vishv Ramayana Ashram Mission, Pujya Shri Ajay Bhai Ji ; RSS Director, the Hon’ble Shri Indresh Kumar ji; Acharya Mahamandaleshwar Swami Awadheshanand Giri Ji Maharaj; and other special guests.

Honorable Shri Mohan Bhagwatji said that “Pujya Swami ji does not need to celebrate his birthday. But it is necessary for us so that the work He is doing is brought into our lives.”

During the Sacred Ganga Aarti, the Honorable Shri Ramnath Kovind Ji said that “Ganga Aarti is a tradition that has been going on for years, presented on the holy banks of Mother Ganga. It is a coincidence that today – Pujya Swamiji’s birth anniversary – the Ganga Aarti has completed 25 years. If anyone deserves credit for the continuity of this sacred tradition, it is Swami Chidanandji. Today I have no words to praise his work. But know that lakhs of devotees from India and abroad come here. This is a direct testament of that.”

Swami Chidanand Saraswatiji declared that “the time has come to make a call from this holy bank of Ganga and the holy plains of the Himalayas. Prime Minister of India, Shri Narendra Modi ji, is raising the prestige of India throughout the whole world. Only India can give the mantra of peace to the whole world because India is not a piece of land but a land of peace and the mantra of India is Vasudhaiva Kutumbakam. Let us take a pledge that we will always maintain the honor of this motherland, offering development and heritage together.

Dr. Sadhvi Bhagwati Saraswati ji said, “Revered saints do not have birthdays, but saints incarnate to serve the universe. And, that is Pujya Swamiji. There is only one basic mantra in His life, and that is ‘Yes’. He is always ready to serve humanity, nature and the environment. Let us all take a pledge to imbibe the divine sources of service from his life to honour Him on his birthday. I believe that today is the birthday of all of us because by His grace we all have got life. I took knowledge of books in America, but Pujya Swamiji gave me the knowledge of life, the knowledge that we should not think ‘What for me but what through me.’ This is life.”


आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत के 14 वें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी और स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने फ्लैग ऑफ कर नींबू, माल्टा और रूद्राक्ष के पौधों की गाड़ी उत्तरकाशी के लिये रवाना की। उत्तरकाशी के चिन्यालिसौड ब्लॉक, डूण्डा ब्लॉक, भटवाड़ी ब्लॉक और नौगाँव में नींबू, माल्टा और रूद्राक्ष के पौधों का रोपण किया जायेगा।

उत्तरकाशी के 200 चिन्हित परिवारों को 20-20 नींबू, माल्टा और रूद्राक्ष के पौधे उनकी आजीविका हेतु फ्लैग ऑफ कर भेजे गये। जिलाधिकारी, उत्तरकाशी के नेतृत्व में चिन्यालिसौड ब्लॉक, डूण्डा ब्लॉक, भटवाड़ी ब्लॉक और नौगाँव में ये सारे कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं और पौधे वितरित किये जा रहे हैं।

माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी अपने दो दिनों के प्रवास के पश्चात आज तीसरे दिन परमार्थ निकेतन से विदा लेते हुये उन्होंने युवा पीढ़ी और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों को रूद्राक्ष के पौधे भेंट करते हुये उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक और संकल्पवान होने का संकल्प कराते हुये परमार्थ प्रांगण में रूद्राक्ष के पौधों का रोपण किया। भीतरी और बाहरी पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश देते हुये प्रदूषण से मुक्त और पर्यावरण से युक्त भारत बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि वास्तव में ये पूरा क्षेत्र स्वर्गाश्रम है। जब मैं देखता हूँ कि परमार्थ निकेतन और गीताभवन जैसी संस्थायें इस क्षेत्र में हैं इसलिये यह पूरा क्षेत्र वास्तव में स्वर्ग के समान है। परमार्थ निकेतन आकर मुझे दिव्य अनुभव हुआ। यह पूरा क्षेत्र दिव्यता और शान्ति का केेन्द्र है। जो यहां आता हैं वह यही को होकर रह जाता है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि ‘‘माता भूमिः पुत्रो अहं पृथिव्याः पर्जन्यः पिता स उ नः पिपर्तु’’ यह भूमि हमारी माता है और हम सब इसकी संतानें हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर आइए हम स्वयं को याद दिलाये कि हम सब धरती माता की संतान हैं और धरती हमारी माता है। धरती माता ने हमें सब कुछ दिया है अब हमारी बारी है कि हम अपनी धरती माता और प्रकृति को कुछ वापस करें। जिस धरती ने हमेशा हमारी जरूरतों और मांगों को पूरा किया है आज उसे जिससे कष्ट हो रहा है, जिससे उसकी तपन बढ़ रही है वैसा व्यवहार हम न करें। आइए हम अपनी दैनिक दिनचर्या और गतिविधियों को पर्यावरण के अनुकूल करने का प्रयास करें और प्रकृति के अनुकूल दृष्टिकोण अपनाने के लिए खुद को समर्पित करें, मिशन लाइफ को अपनाये ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, जैव विविधता से भरपूर, सुंदर, समृद्ध, स्वच्छ और सुरम्य ग्रह उपहार में दें और मिलकर एक हरे-भरे भविष्य का निर्माण करें।

इस वर्ष की थीम Beat Plastic Pollution . इस विषय को इसलिए चुना गया है ताकि प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके इसलिये अपने-अपने स्तर पर

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें बल्कि उसके स्थान पर कपड़े के झोले, सतत और सुरक्षित वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लें।