Speaker, Lok Sabha Parliament Haridwar and other MPs Come to Parmarth

परमार्थ निकेतन की विश्व विख्यात गंगा आरती में रेलवे संबंधी स्थायी समिति, ऋषिकेश अध्ययन दौरे पर आये सभी विशिष्ट माननीय सांसदगण, अतिथियों व पदाधिकारियों ने सहभाग किया।

परमार्थ गुरूकुल के आचार्य श्री दीपक शर्मा जी व गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने शंख ध्वनि व पुष्प वर्षा कर सभी अतिथियों का परमार्थ निकेतन के दिव्य प्रांगण में अभिनन्दन कर परमार्थ निकेतन की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
अध्यक्ष, श्री राधा मोहन सिंह जी, लोकसभा संसद हरिद्वार डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक जी, विधायक श्री आदेश चैहान जी, माननीय सांसदगण एवं पदाधिकारियों ने परमार्थ निकेतन में विश्व ग्लोब का अभिषेक कर जल संरक्षण का संदेश दिया।

ज्ञात हो कि परमार्थ निकेेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी अपनी विदेश यात्रा पर हैं, उन्होंने परमार्थ निकेतन पधारे सभी अतिथियों को साधुवाद देते हुये दिल्ली में आयोजित जी-20 की सफलता हेतु शुभकामनायें अर्पित की।

उन्होंने कहा कि ‘‘भारत के इस अमृत काल को आने वाली पीढ़ियों के सुनहरे भविष्य की नींव के रूप में देखा जा सकता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इस समय भारत वास्तव में अपने पूर्ण अस्तित्व के साथ आगे बढ़ रहा है। यह यात्रा सकुशल पूर्ण करने हेतु हम सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आईये भारत की दिव्यता और भव्यता को बनाये रखने हेतु हम अपना योगदान प्रदान करें।

इस अवसर पर अध्यक्ष, श्री राधा मोहन सिंह जी, श्री अहमद अशफाक करीम जी, श्री कौशलेंद्र कुमार जी, श्री मुकेश राजपूत जी, श्री रमेश चंद्र कौशिक जी, सुश्री चंद्राणी मुर्मू जी, श्री गोपाल जी ठाकुरृ जी, श्रीमती केशरी देवी पटेल जी, श्री नरहरि अमीन जी, श्री अजीत कुमार भुइयां जी, श्री खीरू महतो जी, डा प्रशांता नंदा जी, श्रीमती संगीता कुमारी सिंह जी, श्री सुमेर सिंह सोलंकी जी, विधायक श्री आदेश चैहान जी, डॉ. शीबा हुसैन जी, श्री अमित सरकार जी, ज्वाइन सेक्रेटरी श्रीमती सुमन अरोड़ा जी, उप सचिव श्रीमती सवधा कालिया जी, समिति पदाधिकारी श्री रूद्रेश सिंह यादव जी, रपोर्टिंग आफिसर श्री कुनाल के सिंह जी, डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों और पदाधिकारियों को परमार्थ निकेतन की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।