Official Declaration of Sanatan Dharma Day at Maha Kumbha Abhishekam Event at Hindu Temple of Kentucky

At a huge event celebrating the Maha Kumbha Abhishekam at the Hindu Temple of Kentucky in Louisville, a proclamation was presented in which September 3 has officially been declared Sanatan Dharma Day! HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji, President of Parmarth Niketan, Rishikesh, HH Gurudev Sri Sri Ravi Shankar and Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswati ji, along with several other spiritual leaders and dignitaries – including Kentucky’s Lt. Governor Jacqueline Coleman, Louisville Deputy Mayor Barbara Sexton Smith, and Deputy Chief of Staff Keisha Dorsey – graced this sacred occasion.

The Deputy Mayor of Louisville, Barbara Sexton Smith, read aloud the proclamation on behalf of the Mayor, Mr. Craig Greenberg. The declaration is a testament to not only the spiritual significance of the Maha Kumbha Abhishekam event but also to the great, positive impact that the Hindu community has had in Louisville, in Kentucky and across the United States. In fact, when the historic 11-volume Encyclopedia of Hinduism (a project conceived, led, and guided by HH Pujya Swami Chidanand Saraswatiji) was gifted to the then Mayor of Louisville, Greg Fisher, the Mayor presented a proclamation that the day of July 20th would be officially declared “Encyclopedia of Hinduism” Day in Kentucky. So, after declaring an official Encyclopedia of Hinduism Day, the Government has now declared an official Sanatan Dharma Day!

The celebration was the culmination of seven sacred days of sacred puja and havan at the Hindu Temple of Kentucky, which began in a maha yagna, a ceremony which HH Pujya Swamiji and Pujya Sadhviji also graced to launch the holy rites and rituals that re-energize, re-vitalize and re-imbue the deities of the temple with the powerful divine energy.

The Maha Kumbha Abhishekam began with the leaders going up to the roof of the temple and sprinkling holy water and flowers onto the deities from the roof. Following that and following the abhishek ceremonies inside the temple, they gave blessings messages of inspiration to all present.

H.H. Pujya Sri Sri Ravi Shankarji beautifully shared the details of the different meanings of each of the elements offered in the puja – the fire, the water, the flowers, etc. He explained the meaning of the five elements we offer and the pujas, such as aarti, that we perform. He emphasized the importance of bringing spirituality into our daily lives and truly understanding how these rituals infuse our lives with purpose and meaning.

H.H. Pujya Swami Chidanand Saraswatiji emphasized the great power and importance of Sanatan Dharma and Sanatan tradition. He said the point of the rituals is to make us spiritual! He celebrated the great victory of the Chandrayaan and the launching of the Suryayaan under the visionary leadership of the Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modiji and shared: “It was such a great statement of our ancient yet timeless culture when Shri S. Somnath, Chairman of ISRO, said for outer space he follows science but for inner space he practices spirituality! That is what is needed today.”

Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswatiji, PhD, a Stanford graduate originally from Los Angeles, California who has lived at Parmarth Niketan, Rishikesh for nearly 30 years, emphasized the connection between science and spirituality in Hinduism, how the two disciplines overlap and weave together. She shared research from Johns Hopkins University proving that our spiritual connection benefits us not only in our minds and hearts but also with health, immunity and vitality in our bodies.

After the speeches, the Deputy Mayor presented official certifcates of Honorary Citizenship of Louisville to Pujya Sri Sriji and Pujya Swamiji. Pujya Swamiji had earlier also been presented the honor of the Key of the City of Louisville and named as a Kentucky Colonel, a prestigious state honor.

Pujya Swamiji said “It is so sad that in India some people are creating such negativity around Sanatan Dharma without realizing or understanding its value and depth, and yet here in America, in Louisville, Kentucky, we are celebrating the great declaration by the Government of a day dedicated to Sanatan Dharma!”


लुइसविले, अमेरिका में केंटुकी के हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम् उत्सव के अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, श्री श्री रविशंकर जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी, साथ ही उपराज्यपाल जैकलीन कोलमैन, उप महापौर बारबरा सेक्स्टन स्मिथ, उप चीफ ऑफ स्टाफ कीशा डोरसी सहित कई अन्य आध्यात्मिक गुरूओं और गणमान्य अतिथियों ने इस पवित्र अवसर पर सहभाग कर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित किया।

लुइसविले में केंटुकी के हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम् उत्सव के एक विशाल कार्यक्रम में लुइसविले के मेयर द्वारा एक उद्घोषणा की गई जिसमें 3 सितंबर को आधिकारिक तौर पर सनातन धर्म दिवस घोषित किया गया है!
उप महापौर ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और श्री श्री रविशंकर जी को लुइसविले की मानद नागरिकता का आधिकारिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी को पहले भी ‘‘लुईसविले शहर की कुंजी’’ (की) सम्मान से पुरस्कृत किया गया था और उन्हें ‘‘केंटुकी कर्नल’’ के रूप में नामित किया गया था, जो एक प्रतिष्ठित राज्य सम्मान है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और श्री श्री रविशंकर जी भारत के विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न आध्यात्मिक गुरूओं के मार्गदर्शन में भारतीय संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन हेतु महाकुम्भ अभिषेकम् का आयोजन किया गया। केंटुकी में निर्मित यह मन्दिर स्वामी जी की प्रेरणा से 35 वर्ष पूर्व निर्मित किया गया था।

लुइसविले के उप महापौर, बारबरा सेक्सटन स्मिथ ने महापौर श्री क्रेग ग्रीनबर्ग की ओर से उद्घोषणा की। यह घोषणा न केवल महाकुंभ अभिषेकम् आयोजन के आध्यात्मिक महत्व का बल्कि लुइसविले, केंटकी और पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंदू समुदाय के आध्यात्मिक, दिव्य व सकारात्मक प्रभावों व संस्कारों का भी उत्कृष्ट प्रमाण है।

इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती जी द्वारा परिकल्पित, नेतृत्व और निर्देशित 11 खंडों वाला हिंदू धर्म विश्वकोश ऐतिहासिक महाग्रंथ भेंट स्वरूप लुइसविले के तत्कालीन मेयर ग्रेग फिशर को उपहार स्वरूप प्रदान किया। इस दिव्य समारोह में मेयर ने एक उद्घोषणा प्रस्तुत की थी कि 20 जुलाई को केंटुकी में आधिकारिक तौर पर ‘हिंदू धर्म विश्वकोश’ दिवस घोषित किया जाएगा, हिंदू धर्म दिवस का आधिकारिक विश्वकोश घोषित करने के बाद, सरकार ने अब आधिकारिक सनातन धर्म दिवस भी घोषित किया है!

केंटुकी के हिंदू मंदिर में यह सात दिवसीय उत्सव पवित्र पूजा और हवन के साथ पूज्य संतों की पावन उपस्थिति में समापन हुआ।

महाकुंभ अभिषेकम् के उद्घाटन अवसर पर पूज्य संतों ने पूरे प्रांगण में पवित्र जल और फूलों की वर्षा की। उसके पश्चात मंदिर में अभिषेक समारोह हुआ तत्पश्चात सभी ने पूज्य संतों का आशीर्वाद, उद्बोधन व संदेशों को ग्रहण किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने सनातन धर्म और सनातन परंपरा की महान शक्ति और महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुष्ठानों का उद्देश्य हमें आध्यात्मिक बनाना है! उन्होंने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में चंद्रयान की दिव्य यात्रा और सूर्ययान के प्रक्षेपण के उत्सव को भी सभी के साथ साझा किया।

स्वामी जी ने कहा कि “यह हमारी प्राचीन लेकिन शाश्वत संस्कृति का उत्कृष्ट प्रमाण है। मुझे प्रसन्नता है कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति को यहां पर सहेजने का उत्कृष्ट कार्य हो रहा है। इस हेतु उन्होंने मेयर और सभी अधिकारियों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर स्वामी जी ने चन्द्रयान व आदित्य-एल1 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण हेतु भारतीय वैज्ञानिकों व इंजीनियर्स को भी धन्यवाद देते हुये कहा कि वास्तव में इसरो के अध्यक्ष श्री एस. सोमनाथ जी बाहरी अंतरिक्ष (आउटर स्पेस) के लिए विज्ञान का अनुसरण करते हैं लेकिन आंतरिक अंतरिक्ष (इनर स्पेस) के लिए वह आध्यात्मिकता का अभ्यास करते हैं! आज इसी की जरूरत है।”

इस अवसर पर श्री श्री रविशंकरजी ने पूजा में चढ़ाए जाने वाली सामग्री यथा अक्षत, जल, फूल, रोली व अग्नि आदि की दिव्यता के साथ व्याख्या व अर्थ बड़ी ही खूबसूरती के साथ साझा किया। उन्होंने श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए जाने वाले पांच तत्वों और पूजा व आरती का अर्थ समझाया, जो हम करते हैं। उन्होंने हमारे दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता लाने के महत्व पर जोर दिया और वास्तव में यह समझा कि कैसे ये अनुष्ठान हमारे जीवन को उद्देश्य और अर्थ से युक्त कर देते हैं।

डा साध्वी भगवती सरस्वती जी, पीएचडी, स्टैनफोर्ड से स्नातक, मूल रूप से लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया से हैं व विगत 25 वर्षों से परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में रह रही हैं, उन्होंने हिंदू धर्म में विज्ञान और आध्यात्मिकता के बीच संबंध पर जोर देते हुये कहा कि कैसे दोनों के अनुशासनों को साथ लेकर जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के शोध को साझा करते हुए कहा कि हमारा आध्यात्मिक संबंध न केवल हमारे दिमाग और दिल से है बल्कि हमारे शरीर, स्वास्थ्य, प्रतिरक्षा और जीवन शक्ति से भी है और वह इन्हें भी लाभ पहुंचाता है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा, सभी के लिये आवश्यक है कि सनातन धर्म के मूल्यों, मूल संदेशों और गहराई को समझे। बिना वास्तविक संदेशों को जाने अपने आसपास नकारात्मकता पैदा न होने दे। यह गौरव का विषय है कि हम यहां अमेरिका में, लुइसविले, केंटकी में, सरकार द्वारा की गयी महान घोषणा ‘सनातन धर्म को समर्पित एक दिन’ का उत्सव मना रहे हैं।” वास्तव में यह भारत के लिये गर्व का विषय है।

इस अवसर पर केंटुकी के हिंदू मंदिर के अध्यक्ष श्री पूर्णावीर जी, चन्द्रिका श्रीनिवासन जी, डा चित्रा जी, डा ज्योति जी, जय श्री बेन, डा राजन, अतुल व रेखा मशरूवाला एवं अनेकों बोर्ड मेम्बर्स को इस उत्कृष्ट आयोजन हेतु साधुवाद दिया।