Mahavir Jayanti Blessings

Pujya Swamiji’s divine message on the auspicious occasion of Mahavir Jayanti – Follow the path of truth, non-violence and knowledge.

भगवान महावीर जी की जयंती पर सादर नमन एवम् सभी को शुभकामनायें! भगवान महावीर जी ने अहिंसा, सत्य, अस्तेय (चोरी न करना), ब्रह्मचर्य (शुद्धता) तथा अपरिग्रह (अनासक्ति) का पालन करने की शिक्षा दी। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन से हिंसा का त्याग करना, सत्य के पथ का अनुसरण करना, किसी भी परिस्थिति में झूठ बोलने से बचना, आवश्यकता से अधिक वस्तुओं का संग्रह करने से बचना तथा जीवन में अस्तेय का पालन करने वाले प्रत्येक कार्य को सदैव संयम से करने का संदेश दिया । आईये उनकी इन दिव्य शिक्षाओं को आत्मसात करें।