Happy Hindi Diwas

पूज्य स्वामी जी ने विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि भारत की महान, विशाल, गौरवशाली सभ्यता, संस्कृति और विरासत को सहेजने में हिन्दी का महत्वपूर्ण योगदान है। हिन्दी से जुड़ना अर्थात अपनी जड़ों से जुड़नाय अपने मूल्यों से जुड़ना और अपनी संस्कृति से जुड़ने से है। हिन्दी, न केवल एक भाषा है बल्कि वह तो भारत की आत्मा है। हिन्दी, भाषा ही नहीं हम भारतीयों के दिलों की घड़कन भी है। हिन्दी, दिल की भाषा है और वह दिलों को जोड़ती है।

Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji offers a beautiful message, saying: “Hindi is not only the language but also the heartbeat of all Indians. “Hindi has an important contribution in saving India’s great, vast, glorious civilization, culture and heritage. It is a language full of Indian rites and culture. To connect with Hindi means to connect with our roots. It means connecting to our values ​​and connecting to our culture. Hindi is not only a language but it is the soul of India.