Famous Singer Shreya Ghoshal Comes to Parmarth Niketan

परमार्थ निकेतन आयी विख्यात गायिका श्रेया घोषाल। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने गायिका श्रेया घोषाल का अभिनन्दन किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट का आशीर्वाद लिया तथा विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग कर विश्व शान्ति यज्ञ में आहुतियां समर्पित की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि संगीत एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो ष्शोर से दूर हमें शान्ति की ओर लौटने का संदेश देता है। जिससे मानसिक व्याधि और तनाव दूर होता है तथा शांति व सद्भाव में वृद्धि होती है। सात्विक संगीत सुनने से मन को शान्ति और शक्ति मिलती हंै। संगीत का गायन साक्षात माँ सरस्वती जी का वरदान है। संगीत और स्वर प्रभु की कृपा से ही प्राप्त होता है। श्रेया अपने मधुर संगीत की मिठास से माधुर्य घोलने का कार्य कर रही हंै।

गायिका श्रेया घोषाल जी ने कहा परमार्थ निकेतन गंगा आरती अद्भुतए अलौकिक और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाली है। यहां आकर अपार शान्ति का अनुभव हो रहा है। माँ गंगा के तट पर भजनए कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ अत्यंत आनन्ददायक है।

पूज्य स्वामी जी के पावन सान्निध्य आज गंगा तट पर अपार शान्ति का अनुभव हो रहा हैं। यह पल मेरे जीवन के अनमोल पलों में से हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने श्रेया घोषाल को रूद्राक्ष का पौधा और रूद्राक्ष की माला भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।