Youth – 20 Delegation Participate in Ganga Aarti

परमार्थ निकेतन गंगा आरती में यूथ – 20 प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सहभाग किया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में यूथ-20 प्रतिनिधिमंडल ने विश्व विख्यात परमार्थ निकेतन गंगा आरती और विश्व शान्ति हवन में सहभाग कर आरती का आनन्द लिया और आध्यात्मिक अनुभूतियों का अनुभव किया।

भारत के जी-20 प्रेसीडेंसी का विषय – ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ अर्थात ‘एक पृथ्वी – एक परिवार – एक भविष्य’ – जो कि महा उपनिषद प्राचीन गं्रथ से लिया गया है और परमार्थ निकेतन गंगा आरती इस दिव्य सद्वाक्य को चरितार्थ करती हंै। यहां पर प्रतिदिन सांयकाल को भारत सहित विश्व के अनेक देशों के सैकड़ों-सैकड़ों साधक गंगा आरती में सहभाग कर आध्यात्मिक शान्ति को आत्मसात करते हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने यूथ-20 प्रतिनिधिमंडल का अभिनन्दन करते हुये कहा कि भारत के माननीय ऊर्जावान, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य को जी -20 का मंत्र बनाया ताकि इस दिव्य सूत्र को आत्मसात कर इस दुनिया को बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके।

स्वामी जी ने कहा कि भारत तो सदियों से वसुधैव कुटुम्बकम! सर्वे भवन्तु सुखिनः। आनो भद्राः सभी की पूजा करें, सभी को सम्मान दें, सभी सुखी हों, सभी रोगमुक्त हों, सभी के साथ शुभ कार्य हों और किसी को भी दुख न हो, के सूत्रों को आत्मसात कर जीवंत और जागृत बना हुआ हैं। भारत की दृष्टि समावेशी दृष्टि है। भारतीय संस्कृति और दर्शन केवल मनुष्यों तक ही सीमित नहीं है बल्किं यह हमारे पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को अपने में समेटे हुये हैं। हमारी प्रार्थना में पौधों से लेकर प्राणियों तक, मिट्टी से लेकर नदियों तक सभी के समृद्धि और कल्याण की कामना की गयी हैं।

स्वामी जी ने कहा कि भारत अपने अतिथियों का आतिथ्य हृदय की गहराईयों से करता हैं। जी -20 के माध्यम से हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुत संस्कृति, अलौकिक अपनत्व, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि के दर्शन हर कदम पर होंगे।

परमार्थ निकेतन गंगा आरती में यूथ-20 प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, मेडिकल काउंसिल आॅफ इन्डिया के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व निदेशक पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट आॅफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़, प्रो के के तलवार जी, पूर्व निदेशक राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड के अध्यक्ष डा बी एन गंगाधर जी, निदेशक प्रोफेसर एम्स-ऋषिकेश डॉ. मीनू सिंह जी, डा जया चतुर्वेदी जी, डा अरूण जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया।

स्वामी चिदानन्द सस्वती जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों और यूथ-20 प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को हिमालय की दिव्य भेंट रूद्राक्ष का पौधा, रूद्राक्ष का माला और अंगवस्त्र भेंट किया। सभी को वैश्विक कल्याण और दुनिया को बेहतर बनाने का संकल्प कराया