Three-Day Medical Camp Organized by Medanta Experts at Parmarth Niketan

Dr. NareshTrehan, a renowned cardiac surgeon and the Director of Medanta- The Medicity, visited Parmarth Niketan to participate in the Parmarth Ganga Aarti and inaugurate a three-day special medical camp. The camp offers free health check-ups conducted by specialists in cardiology, chest diseases, and general medicine. Dr. Trehan expressed his gratitude for the opportunity to serve in the serene atmosphere of Parmarth Niketan and emphasized the importance of providing medical services to remote areas. The camp has already registered 700 individuals and conducted various health screenings. Additionally, Dr. Trehan and his team were honored with Rudraksha plants and Nataraja Awards by HH Pujya Swamiji.

Today, on National Immunization Day, Pujya Swami ji inspired regular vaccination for children aged zero to five years. This initiative blends healthcare with spirituality, aiming to serve the community’s holistic well-being.


 

परमार्थ निकेतन में भारत के जानेमाने मेदान्ता द मेडिसिटी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, पद्मश्री व पद्मभूषण डा नरेश त्रेहन जी आये।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में डॉ.नरेश त्रेहन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मेदांता द मेडिसिटी, डॉ.आरआर कासलीवाल, अध्यक्ष-क्लिनिकल एवं प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी, मिस्टर सेमन जॉली, डॉ.सुनील दुबे, जीएम- आपातकालीन एवं आघात देखभाल, डॉ संदीप साहनी, मुख्य रणनीति अधिकारी और मेदांता की टीम ने दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया।

डॉ नरेश त्रेहन ने परमार्थ निकेतन अस्पताल का अवलोकन किया और इस पूरे स्वर्गाश्रम क्षेत्र, ऋषिकेश शहर और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बसे उन दूर-दूर गांवों में बसे लोगों के लिये जिन्हें ये सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पाती उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधायें प्रदान करने हेतु स्वामी जी के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्वामी जी की प्रेरणा से परमार्थ निकेतन में अभी एक सामान्य रोग चिकित्सा की ओपीडी शुरू की है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस क्षेत्र के आश्रमों के रहने वाले स्थायी लोगों को कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन (सीपीआर) प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

ज्ञात हो कि स्वामी शुकदेवानन्द चेरिटेबल अस्पताल परमार्थ निकेतन में मेदांता की ओर से एक सामान्य रोग चिकित्सा की ओपीडी शुरू की गयी है। जनरल फिजिशियन प्रतिदिन 9 बजे से 5 बजे तक अस्पताल में उपलब्ध है। डा सुपर्णा जोशी जो कि पहाड़ की ही बेटी हैं वे मेदांता कि ओर से परमार्थ निकेतन में अपनी सर्विसेज़ प्रदान कर रही है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि स्वर्गाश्रम क्षेत्र के लिये यह एक अद्भुत शुरूआत है। जो लोग मेदांता तक नहीं पहुंच सकते उनके लिये मेदांता की सर्विसेज एक छोटे स्वरूप में परमार्थ निकेतन में उपलब्ध है।

स्वामी जी ने कहा कि मेदांता की शुरूआत वेदान्ता की धरती पर हो रही है। मेदांता व वेदान्ता (परमार्थ निकेतन) साथ-साथ मिलकर इस पूरे क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं के लिये अद्भुत कार्य करने की योजना बना रहे हैं।

डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि जैसे ही मैंने परमार्थ निकेतन में प्रवेश किया मुझे मेडिटेशन व आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। वास्तव में ऐसी दिव्य भूमि पर स्वामी जी के आशीर्वाद से चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करना अपने आप में एक दिव्य सेवा कार्य है। उन्होंने कहा कि जब भी स्वामी जी से मिलना होता था एक दिव्यता का अनुभव होता था परन्तु परमार्थ निकेतन आकर माँ गंगा जी की आरती में सहभाग कर अद्भुत शान्ति प्राप्त हुई।

परमार्थ निकेतन में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अब तक 700 लोगों ने पंजीकरण करवाया है तथा 400 से अधिक रोगियों की हृदय, छाती व सामान्य रोगों की जांच, ईसीजी, बीपी, शुगर, बीएमडी एवं पीएफटी कराया गया है। चिकित्सा शिविर के माध्यम से 17 मार्च, दोपहर 3 बजे तक जांच की जायेगी। जो लोग इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाये वे कल 17 मार्च को आकर अपना पंजीकरण कर जांच करवा सकते हैं।

परमार्थ निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में मेदांता से आये हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.हिमांशु पूनिया, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ शाकिर खान और सामान्य रोग विशेषज्ञ डा सुपर्णा जोशी, श्री कश्यप घोष, श्री रमन गुप्ता, श्री निखिल, श्री अविनव, सुश्री प्रिया, सुश्री गुंजन, सुश्री रजत, रमन जी, धर्मेन्द्र जी सभी अपनी उत्कृष्ट सेवायें प्रदान कर रहे हैं।

स्वामी जी ने डाॅ नरेश त्रेहन और मेदांता की पूरी टीम को आशीर्वाद स्वरूप रूद्राक्ष का पौधा प्रदान किया। डा नरेश त्रेहन और डा आरआर कासलीवाल को नटराज अवार्ड से सम्मानित किया।

आज परमार्थ निकेतन गंगा आरती में होल्कर वंश के संस्थापक मल्हार राव होल्कर जी और रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत जी की जयंती तथा महान कवि अयोध्या सिंह उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण हेतु स्वामी जी ने प्रेरित किया।