Raksha Bandhan Blessings

HH Param Pujya Swamiji beautifully captured the essence of Rakshabandhan as a festival that signifies purity, cleanliness, perfection, security, and restraint. The celebration reminds us of the importance of staying connected to our roots, culture, and values for a joyful life. Raksha Bandhan also carries a vital message of protecting the girl child and welcoming daughters into the world.

परम पूज्य स्वामी जी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें देते हुये कहा कि पवित्रता, शुचिता, पूर्णता, सुरक्षा और संयम का पर्व है रक्षाबंधन। जब हम अपनी जड़ों से, संस्कारों से, संस्कृति से और मूल्यों से जुड़े होते हैं तभी तक हम सुखी जीवन का आनंद ले सकते हैं। रक्षाबंधन का पर्व हमें बालिकाओं के संरक्षण का संदेश देता हैं, आईये बेटियों को जन्म लेने दे।