Pujya Swamiji Offers Tribute to India’s first Home Minister and Deputy PM, Shri Sardar Vallabhbhai Patelji

The President of Parmarth Niketan, HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswati ji, offered a glowing tribute to India’s first Home Minister and Deputy Prime Minister, Shri Sardar Vallabhbhai Patelji, on his death anniversary, saying that, with his vision and strong intentions, he contributed significantly in uniting India!

“Today,” Pujya Swamiji opined, “global solidarity is very necessary for the establishment of world peace, co-existence and tolerance, and peaceful co-existence can only be established by rising above one’s economic interests. The roots of insecurity are getting deeper – not only in India, but worldwide – and, as a result, many types of conflicts are arising. Therefore, the mantra of solidarity is essential! Sardar Patel welcomed independent India by uniting East, West, North and South, just as Jagadguru Shankaracharyaji established four monasteries in all four directions to unite Indians. Indian culture is the culture of Vasudhaiva Kutumbakam, and today there is a great need to imbibe these divine mantras and nurture the young generation with these messages so that solidarity can be established.

“If we all make a collective effort and discharge our duties with honesty and true devotion, then global solidarity can be established even today. If we succeed in doing this, we will create harmony and unity throughout the world. We have to remember one thing: Whether the struggle is mutual or national, it can be fought only with unity and harmony.

“In the absence of unity, there is a danger to the peace and integrity of a country, and the lack of solidarity becomes a challenge for the nation’s internal security. Future generations will have to be nurtured and inculcated with the values of peace, non-violence, compassion and humanism so that an ideal society can be established.”


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने भारत के पहले गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

पटेल ने भारतीयों को एकजुट होकर श्रेष्ठ भारत बनाने का दिया संदेश

सरदार पटेल ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की विचारधारा को किया परिलक्षित

‘भारत के लौह पुरुष’ को आने वाली पीढ़ियाँ सदैव याद रखेगी

अपनी दूरदृष्टि और मजबूत इरादों से सरदार पटेल ने एकजुट भारत के स्वप्न को किया साकार

एकजुटता में ही मानवता का उत्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने आज भारत के पहले गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि उन्होंने अपनी दूरदृष्टि और मजबूत इरादों से भारत को एकजुट करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक शान्ति, सह-अस्तित्व और सहिष्णुता की स्थापना के लिये वैश्विक एकजुटता अत्यंत आवश्यक है और अपने आर्थिक हितों से उपर उठकर ही शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व की स्थापना की जा सकती है।

वर्तमान समय में न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी असुरक्षा की जड़ें गहरी होती जा रही है, ऐसे में अनेक प्रकार के संघर्ष उत्पन्न होते है इसलिये एकजुटता का मंत्र नितांत आवश्यक है। सरदार पटेल में स्वतंत्र भारत का स्वागत पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण को एकजुट करके किया था, जगद्गुरू शंकराचार्य जी ने भी भारतीयों को एकजुट करने के लिये चारों दिशाओं में चार मठों की स्थापना की और भारतीय संस्कृति तो वसुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति है। वर्तमान समय में जरूरत है इन दिव्य मंत्रों को आत्मसात करने की और युवा पीढ़ी को इन संदेशों से पोषित करने की तभी एकजुटता को समाज में स्थापित किया जा सकता है।

स्वामी जी ने कहा कि हम सब मिलकर सामूहिक प्रयास करें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं सच्ची निष्ठा के साथ करें तो वर्तमान समय में भी वैश्विक एकजुटता को स्थापित किया जा सकता है। यदि हम ऐसा करने में सफल हो पाते हैं, तो निश्चित रूप से न केवल भारत बल्कि विश्व स्तर पर सद्भावना, एकता और सद्भाव को स्थापित कर सकते हैं। एक बात हमें याद रखनी होगी कि संघर्ष चाहे आपसी को या राष्ट्रीय उनका मुकाबला एकता एवं सद्भाव से ही किया जा सकता है।

एकजुटता के अभाव में देश की एकता एवं अखंडता के लिये खतरा उत्पन्न हो सकता है। एकजुटता का अभाव देश की आंतरिक सुरक्षा के लिये भी चुनौती है इसलिये शांति, अहिंसा, करुणा और मानवतावाद के मूल्यों के साथ आने वाली पीढ़ियों को पोषित करना होगा तभी एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है।