Hon’ble Chief Minister of Assam Visits Parmarth

परमार्थ निकेतन में असम के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त बिश्वा सरमा जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रिनिकी भूया जी सरमा जी आये। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव जीवा साध्वी भगवती सरस्वती जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बार्डर टूरिज्म, जैविक खेती, पौधारोपण, फलदार पौधों के रोपण, उत्तराखंड व असम की धरती पहाड़ों की धरती है इस पर पौधारोपण व जल संरक्षण के क्षेत्र में किये जाने वाले प्रयोगों व शोधों पर चर्चा की। स्वामी जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रशन्सा करते हुये कहा कि असम की धरती पर लाखों की संख्या में पौधारोपण कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत सरकार, असम और उल्फा के साथ त्रिपक्षीय शान्ति समझौता ऐतिहासिक शांति समझौता है। यह वास्तव में असम और पूर्वाेत्तर राज्यों के लिये नए युग की शुरुआत है। इससे न केवल असम में सांस्कृतिक विरासत व शान्ति बनी रहेगी बल्कि पूरे भारत में भी शान्ति की स्थापना होगी क्योंकि शान्ति है तो समृद्धि है। अगर सभी शान्ति बनायें रखेंगे तो असम से आसमान की ओर बढ़ेंगे क्योंकि यह समाज के लिये बहुत जरूरी है।

स्वामी जी ने गंगा के तट से आह्वान किया कि आईये मिलकर करें समस्याओं का समाधान और असम को ले चलंे प्रगति के आसमान की ओर।

इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने प्रसिद्ध कवि, नाटककार, सुगायक, नर्तक, समाज संगठक, तथा हिन्दू समाजसुधारक श्रीमन्त शंकरदेव जी को याद करते हुये कहा कि।15वीं-16वीं सदी के वैष्णव संत, श्रीमंत शंकरदेव जी नववैष्णव; एकशरण धर्म का प्रचार करके असमिया जीवन को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने समाज को जाति व्यवस्था से मुक्त करने के लिए अथक संघर्ष किया। वे भारतवर्ष में एक समतावादी समाज का निर्माण करना चाहते थे। वे न केवल एक भक्ति संत थे बल्कि एक अभूतपूर्व लेखक और संगीतकार व समाज सुधाकर भी थे उनकी साधना व राष्ट्रभक्ति को नमन।

स्वामी जी ने कहा कि वर्तमान समय में भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जहां समता, समानता, समरसता व सद्भाव हो। इस हेतु वर्तमान समय में वर्ण व्यवस्था को मजबूत रखे क्योंकि वह हमारी नींव है परन्तु जाति-पाति की दीवारों को तोड़ना होगा। हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा है कि इस देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिश हुई लेकिन मैं लगातार कहता था कि मेरे लिए देश में चार जातियाँ ही सबसे बड़ी जातियाँ हैं। जब मैं चार जातियों की बात करता हूँ तो वह हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार है। इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है।

स्वामी जी ने कहा कि वास्तव में अपने देश को सशक्त करना है तो जाति-पाति की सभी दीवारों को तोड़ना होगा, दरारों को भरना होगा और दिलों को जोड़ते हुये हमें आगे बढ़ना होगा।

स्वामी जी ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में जो सोच का संकट है, विचारों का संकट है उसका निदान करना होगा और इसका केवल एक निदान है सनातन संस्कृति। कई बार हम वस्त्र बदल लेते हैं परन्तु विचारों को नहीं बदल पातें बात विचारों को बदलने की है; संस्कारों को बदलने की है और किरदारों को बदलने की है।

स्वामी जी ने कहा कि लोग कहते हैं सनातन बीमारी है, सनातन कोई बीमारी नहीं बल्कि ईलाज है, सनातन समस्या नहीं बल्कि समाधान है, सनातन डेंगू नहीं है सनातन तो डिवाइन है, सनातन मच्छर नहीं है बल्कि सनातन तो मस्त कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि सनातन के दिव्य मंत्रों को एक बार जी कर देखे। डेंगू जब काटता है तो प्लेट्स कम हो जाती है परन्तु सनातन की डिवाइन एनर्जी जब छू लेेती हैं तो जीवन में पवित्रता बढ़ जाती है। हमें यह याद रखना होगा कि सनातन है तो सुरक्षा है, सनातन है तो समृद्धि है, समानता है, समता है, सद्भाव है।

स्वामी जी और साध्वी जी ने माननीय मुख्यमंत्री असम श्री हेमन्त बिश्वा सरमा जी और उनकी धर्मपत्नी रिनिकी भूया सरमा जी को रूद्राक्ष की दिव्य माला, रूद्राक्ष का पौधा और श्री गणेश जी की प्रतिमा और परमार्थ निकेतन का सद्साहित्य किया भेंट।

स्वामी जी ने कहा कि आज वर्ष 2023 का अन्तिम दिन है यह समय आत्मनिरिक्षण का है कि वर्ष के प्रारम्भ में हमने जिस ऊँचाई, सच्चाई और सफाई तक पहुंचने का संकल्प लिया था क्या हमने उसे पा लिया? क्या हम उस रास्ते पर पहुंने के पास भी हैं? नव वर्ष में एक नई सोच व संकल्प के साथ बढ़ें।