Government of India Union Minister of Home Affairs Shri Amit Shah Comes Home to Parmarth

It was such a joy and blessing to join welcome our Government of India Union Minister of Home Affairs, Hon’ble Shri Amit Shahji home to Parmarth Niketan and to have him join us for the Sacred Ganga Aarti. He is truly a great confluence of suraksha, vyvasta and aastha! In addition to Hon’ble Shri Amit Shahji we also had the joy of welcoming our Chief Minister of Uttarakhand, Hon’ble Shri Pushkar Singh Dhami Ji, Pujya Swami Ramdev Ji Maharaj and so many other revered saints, former Chief Ministers and social and civic leaders.


भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी आज परमार्थ निकेतन पधारे। पूज्य संतों के पावन सानिध्य में विश्व विख्यात परमार्थ निकेतन की दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी एवं अन्य पूज्य संतों ने माननीय अमित शाह जी का माँ गंगा के पावन तट पर दिव्य रुद्राक्ष का पौधा, इलायची की दिव्य माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनन्दन किया।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा यह भूमि दिव्यता और भव्यता का संगम है। श्री अमित शाह जी के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशन्सा करते हुये कहा कि उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षा का संविधान प्रदान किया। वर्तमान समय में राष्ट्र राजनीति से राष्ट्रनीति की ओर बढ़ रहा है। भारत में राष्ट्रनीति का नया संविधान लिखा ज रहा है। इस देश ने शान्ति, भक्ति, शक्ति और आध्यात्मिक समृद्धि के मंत्र प्रदान किये हैं। यह धरती जीवन जीने का रास्ता दिखायी हैं।

साध्वी भगवती सरस्वती जी ने माननीय श्री अमित शाह जी और सभी विशिष्ट अतिथियों का परमार्थ निकेेेतन माँ गंगा के पावन तट पर अभिनन्दन करते हुये कहा कि श्री अमित शाह जी भारत की सुरक्षा, व्यवस्था और आस्था का अद्भुत संगम है। आपके माध्यम से जो सुरक्षा व्यवस्थायें राष्ट्र को प्राप्त हो रही है वह अद्भुत है। भारत माता को उनकी संस्कृति की रक्षा के लिये श्री अमित शाह जी के रूप में आधुनिक हनुमान प्राप्त हुये हैं। माननीय मोदी जी और श्री अमित शाह जी ने मिलकर भारत में अनेक ऐतिहासिक व विलक्षण कार्यों को सम्पादित किया है।

साध्वी जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साधुवाद देते हुये कहा कि भारत की दिव्य विधा योग और वसुधैव कुटुम्बकम् के दिव्य मंत्रों को वैश्विक स्तर तक पहंुचाने हेतु मोदी जी का अद्भुत योगदान है। आज की गंगा आरती में सहभाग करने वाले सभी अतिथियों का साध्वी जी ने स्वागत किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सभी पूज्य संतों और राजनीतिज्ञों ने माननीय श्री अमित शाह जी को रूद्राक्ष का दिव्य पौधा, श्री गणेश जी की मूर्ति, इलायची की माला व अगंवस्त्र भेंट किया।