Covid Vaccinations at Parmarth Niketan Hospital

Covid vaccinations for the 18-plus age group began yesterday at Parmarth Niketan Hospital by the Government of Uttarakhand. The ceremonious inauguration began with a lighting of the lamp by HH Pujya Swami Chidanand Saraswatiji as the Parmarth Gurukul Rishikumars recited Vedic mantras.

Pujya Swamiji reminded us to get vaccinated and to encourage everyone to get the vaccine as that was the only way we can move past the pandemic and ensure our own health but the health of those around us.

He shared that the vaccine ensures not only our immunity, but protects our community and preserves our humanity. He says that this is the “tika” a mark of our commitment to overcoming this crisis and rising stronger together.

परमार्थ निकेेतन चिकित्सालय में 18 प्लस आयु वालों के लिये वैक्सीनेशन की शुरूआत
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
वैदिक मंत्रों के साथ सभी के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना
भारत की मातृशक्तियों को वट सावित्री पर्व की शुभकामनायेें

ऋषिकेश, 10 जून। परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में आज से 18 प्लस आयु वालों के लिये वैक्सीनेशन की शुरूआत की। ज्ञात हो कि परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 45 प्लस वालों के लिये पहले से ही वैक्सीनेशन उत्तराखंड सरकार के द्वारा पौड़ी चिकित्साधिकारी के मार्गदर्शन में पहले से ही चल रहा है। आज परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी श्री राजीव कुमार जी एवं सहयोगी टीम ने दीप प्रज्जवलित कर 18 प्लस आयु वैक्सीनेशन की शुरूआत की। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने वेदिक मंत्रों का उच्चारण कर सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

परमार्थ निकेतन, चिकित्सालय में 18 प्लस वैक्सीनेशन के अवसर पर डा राजीव कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी, डा प्रतिभा, डा विवेक, मण्डल अध्यक्ष गुरूपाल दत्ता जी, प्रिन्स कुमार, डा जी पी राठी, प्रेमराज सिंह बिशनाई एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

#Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive #COVID19 #vaccination #taketheshot #ShotofHope #BeattheVirus