Blessings by HH Pujya Swami Chidanand Saraswatiji from the banks of Ma Ganga at Parmarth Niketan, Rishikesh on this auspicious day of Akshaya Tritiya. A day of eternal prosperity and sacred beginnings, Akshaya Tritiya reminds us to act with compassion and inner purpose. Let us whole-heartedly pledge to protect our culture, country, and Mother Nature.
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन, माँ गंगा के दिव्य तट से पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज की ओर से आप सभी को शुभ संकल्पों और अक्षय पुण्य की अनंत शुभकामनाएँ। यह पर्व हमें सत्कर्म, सेवा और संकल्प की अक्षय परंपरा से जोड़ता है।‘तन्मे मनः शिवसंकल्पमस्तु’ — हमारा मन शिव संकल्पों से परिपूर्ण, मानवता के कल्याण हेतु समर्पित हो। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मकता की अक्षय वृद्धि हो.