World Parents Day Blessings

Pujya Swami Chidanand Saraswatiji, President of Parmarth Niketan, while appreciating the service and diligence being done by all the parents around the world on the occasion of World Parents Day, said that parents happily make significant contributions in building the future of their children raising them with protection and samskara.

Pujya Swamiji said that lifelong sacrifice, love, and harmonious family environment by the parents creates a cultured generation, which can bring wonderful changes not only in the family or nation but also at the global level. The foundation of society is strengthened by family values.

Pujya Swamiji shared, “Parents are facing additional responsibilities due to the Covid-19 pandemic. Many people have become unemployed, along with the care of children, their responsibility of education and security has increased even more and many parents are currently facing many more challenges like keeping children free from the stress caused by the pandemic. Whatever be the circumstances, the parents always stand with their children and work unselfishly in making the life journey of their children successful.

“Every parent strives hard to take their children to the heights of success with their sacrifice and dedication, so it becomes the responsibility and duty of the children to honor the parents and never hurt their feelings because in this world no one can give them more love than their parents.

“In our glorious culture, Mother Earth and parents are treated like God, they struggle hard to keep us happy and healthy; Let us work hard to give them the best; To provide food and education to children, they sacrifice their happiness, so always remember their sacrifice.

“The love and sacrifice with which parents raise their children, children should also follow the same with their parents in their old age with the same love, sacrifice and service. Also, we should treat mother Earth – who gave life to human beings for millennia – with humanity and without exploiting it. Nourish the Earth, do not exploit it; Do not Harness it, rather strengthen it.’

विश्व अभिभावक दिवस

परिवारिक संस्कारों से ही समाज की नींव मजबूत

धरती का शोषण नहीं पोषण करें; दोहन नहीं संवर्द्धन करें-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 1 जून। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने विश्व अभिभावक दिवस के अवसर पर दुनिया भर के सभी माता-पिता द्वारा की जा रही सेवा और परिश्रम की सराहना करते हुये कहा कि माता-पिता बच्चों का पालन-पोषण कर उन्हें सुरक्षा और संस्कार देकर सुखद भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं।

स्वामी जी ने कहा कि अभिभावकों द्वारा किये जा रहे आजीवन बलिदान, प्रेम, त्याग और सामंजस्यपूर्ण पारिवारिक माहौल से ही संस्कार युक्त पीढ़ी का निर्माण होता है, जो न केवल परिवार या राष्ट्र बल्कि वैश्विक स्तर पर अद्भुत परिवर्तन कर सकते हैं। परिवारिक संस्कारों से ही समाज की नींव मजबूत होती है।

कोविड-19 महामारी के कारण अभिभावकों को अतिरिक्त जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग बेरोजगार हो गये है, बच्चों की देखभाल के साथ शिक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी हैं तथा महामारी से उत्पन्न तनाव से बच्चों को मुक्त रखना जैसी अनेक चुनौतियों का सामना इस समय कई माता-पिता कर रहे हैं। परिस्थितियां कैसी भी हो परन्तु माता-पिता हमेशा अपने बच्चों के साथ खड़े रहते हैं और बच्चों की जीवन यात्रा को सफल बनाने में निःस्वार्थ परिश्रम करते हैं।

स्वामी जी ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता समर्पण और त्याग कर अपने बच्चों को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने हेतु प्रयत्नशील रहते हैं अतः बच्चोेें की भी जिम्मेदारी और कर्तव्य बनता है कि माता-पिता का सम्मान करें और उनका दिल कभी न दुखायें क्योंकि इस दुनिया में माता-पिता से अधिक बच्चों को कोई और प्यार नहीं दे सकता।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि धरती पर माता-पिता प्रत्यक्ष देवता हैं। हमारी गौरवशाली संस्कृति में धरती माता तथा माता-पिता को भगवान के समान माना गया हैं, वे हमें प्रसन्न और स्वस्थ रखने के लिए स्वयं संघर्ष करते हैं; हमें सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं; बच्चों को भोजन और शिक्षा प्रदान करने के लिए अपने सुखों का त्याग करते हैं, इसलिए उनके बलिदान को हमेशा याद रखें। जिस प्रेम और त्याग के साथ माता-पिता बच्चों की परवरिश करते हैं वही प्रेम, त्याग और सेवाभावना लिये अपने अभिभावकों के साथ उनके बुढ़ापेेे में उनके पास रहें तथा सहस्राब्दियों से मानव को जीवन देने वाली पृथ्वी माता के साथ मानवता पूर्ण व्यवहार करें तथा उसका शोषण नहीं पोषण करें; दोहन नहीं संवर्द्धन करें।