Menstrual Hygiene Day || मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

On International Menstrual Hygiene Day, Pujya Swamiji & Pujya Sadhviji offers insights that highlight the importance of good menstrual hygiene management. Shared during Pujya Sant Murlidharji Maharaj’s sacred Shri Ram Kath & at the Divine Ganga Aarti, Their divine guidance inspires us all – women and men – to break the stigma around menstruation!

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

मासिक धर्म एक प्राकृतिक और स्वस्थ जैविक प्रक्रिया

देवी स्वस्थ तो देश स्वस्थ

परम पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी

ऋषिकेश , 28 मई । परमार्थ निकेतन में 75 वें अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर पर्यावरण , नदियों और माँ गंगा को समर्पित मानस कथाकार श्री मुरलीधर जी के श्री मुख से प्रवाहित हो रही मानस कथा के दिव्य मंच से परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वीभगवती सरस्वती जी ने आज मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर देवी स्वस्थ तो देश स्वस्थ का संदेश दिया ।